अंतरराष्ट्रीय

World Brain Tumor day 2022 | जानिए ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और उपचार का तरीका

World Brain Tumor day 2022: वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे या विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस हर वर्ष 8 जून को मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण और इलाज। और यह दिन कब से मनाया जा रहा है?

Read Also:- Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।

World Brain Tumor day 2022 (वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे)

ब्रेन ट्यूमर डे हर वर्ष 8 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे 8 जून 2022, बुधवार को मनाया जायेगा।

ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है। जिसमें मस्तिष्क की ट्यूमर बनना शुरु हो जाता है। इसमें मस्तिष्क की कोशिकाओं और ऊतकों में धीरे-धीरे गाँठ बनने लगती है। यानि मस्तिष्क की ऊतक धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। जिसे ट्यूमर कहा जाता है। जब यह मस्तिष्क के भीतर बनता है, तो उसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। एक समय बाद इसे ब्रेन कैंसर के रूप में जाना जाता है। बीमारी का पता जलने के बाद मरीज इसे लेकर काफी चिंतित हो जाते है। जो मरीजों के लिए और भी खतरनाक हो जाता है।

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हर साल 08 जून को मनाया जाता है। पहली बार साल 2000 में मनाया गया था। इसे जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया था। इस दिन को ब्रेन ट्यूमर के रोगियों और उनके परिवारों को सम्मान के रूप में विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

World Brain Tumor day 2022
World Brain Tumor day 2022

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

  • सिर में लगातार दर्द रहना
  • बार-बार मिर्गी के झटके आना
  • शरीर कमजोर होना
  • तनाव में आना
  • याददाशत कमजोर होना
  • चिड़चिड़ा पन होना
  • कम सुनाई देने
  • बार-बार बुखार का आना

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार

1. बिनाइन ट्यूमर
2. मेलिग्नेंट ट्यूमर

उपचार

इस बीमारी का उपचार परीक्षण और लक्षणों की जाँच के बाद पता चलता है। ब्रेन ट्यूमर का परीक्षण जैसेः- रेडियो थेरेपी, सिटी स्कैन, एमआरआई, रीड़ की हड्डी के पानी की जाँच से पता लगाया जा सकता है। इन दिनों ब्रेन ट्यूमर के प्रारम्भिक अवस्था में इलाज कराना आसान हो गया।

शैल्य चिकित्सा, रेडियो थेरेपी और दवाओं से इस रोग का इलाज सम्भव हुआ है। रोगी की स्थिति के अनुसार उपचार किया जाता है। वैसे तो ब्रेन ट्यूमर के लिए काफी टेक्नोजी विकसित हो चुकी है। जिससे इलाज करना आसान हो चुका है।

ब्रेन ट्यूमर के कारण

यह बिमारी 20 से 40 वर्ष के व्यक्ति में ज्यादातर नॉन कैंसर तथा 50 से ऊपर वाले व्यक्ति में ट्यूमर कैंसर होने की सम्भावना बनी रहती है। नॉन ट्यूमर की बढ़ने की स्पीड, ट्यूमर कैंसर से थीमी होती है। लेकिन इसमें भी लगातार सिर दर्द होता है। इसीलिए इसे नजर अंदाज न करें।

FAQ’s

Q. वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे कब मनाया जाता है?

Ans: 8 June

Q. वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे कब से मनाया जा रहा है?

Ans: वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा 2000 से मनाया जा रहा है।

Read Also:-

Breast Cancer in Hindi | ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के कारण, लक्षण और उपचार

Height Kaise Badhaye | 30 दिनों में बढ़ सकती है 2-4 इंच हाइट। अगर आप करते है ये 5 काम।

Motapa kaise kam kare | Weight Loss tips in Hindi | मोटापा (वजन) कम करने के 10 उपाय।

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Leave a Reply