Tokyo 2021 Paralympic Games | भाविना पटेल रजत पदक जीता | गोल्ड से चूकी

Tokyo 2020 Paralympic Games भाविना पटेल टोक्यो पैरालंपिक 2020 में महिला एकल टेबल टेनिस क्लास 4 के फाइनल में चीन की झाउ यिंग से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भाविना पटेल पैरालंपिक टेबल टेनिस में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गया है। उन्हें रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा।

Tokyo 2020 Paralympic Games रविवार को टोक्यो में खेले गये पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना का मुकाबला चीन की वर्ल्ड नम्बर-1 खिलाड़ी झाउ यिंग से हुआ, जिन्होंने भाविना पटेल को 11-7, 11-5, 11-6 से हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में भाविना पटेल ने चीन की क्लास 5 खिलाड़ी झांग मियाओ को 11-5, 11-6, 11-7 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी।

गोल्ड पदक से चूकी (Tokyo 2021 Paralympic Games)

Tokyo 2020 Paralympic Games टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस के 19 मिनट चले फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। पैरालंपिक टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी है। फाइनल में चीन की वर्ल्ड की नम्बर-1 खिलाड़ी झाउ यिंग से मिली हार संतुष्ट करना पड़ा। भाविना भारत की पहली पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने पैरालंपिक में रजत पदक जीता था। पैरालंपिक टेबल टेनिस में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है।

फाइनल में उनका मुकाबला दो बार पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता झांग यिंग से हुआ जिसमें उन्होंने 11-7, 11-5, 11-6 से मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

शुक्रवार को खेल गये क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला सार्विया के सार्विया के बोरिसलावा पेरिक रैंकोविक को 11-5, 11-6, 11-7 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Tokyo 2021 Paralympic Games
Tokyo 2021 Paralympic Games

पैरा टेबल टेनिस क्लास 1 से 5 तक के लोग भाग लेते है। क्लास 4 के खिलाड़ियों का बैठने का संतुलन ठीक होता है तथा दोनों हाथ ठीक से काम करते है। और अच्छे से काम करते है। भाविना पटेल के रजत पदक जीतने के बाद पूरे देश से बधाइयां मिल रही है। भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी Tweet कर बधाई दी है। (Tokyo 2021 Paralympic Games)

Tokyo 2020 Paralympic Games भाविना पटेल भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी है। भाविना पटेल की उम्र 34 है। उनका जन्म 6 नवम्बर 1986 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था। वह भारत की पैरा टेबल टेनिस क्लास-4 की खिलाड़ी है। भाविना का जीवन काफी संघर्षों से भरा था। 

इसे भी पढ़ेः-

Bhavina Patel Biography in Hindi | Parents, Husband, भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रचा इतिहास

International Day of Charity in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस क्यों मनाया जाता है? International Day of Charity 2021

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

22,342FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles