Bhavina Patel Biography in Hindi | Parents, Husband, भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रचा इतिहास

Bhavina Patel Biography in Hindi भाविना पटेल भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी है। वह टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। टोक्यो पैरालंपिक में पैरा टेबल टेनिस के सिंगल के क्वार्टर फाइनल में सार्विया के बोरिसलावा पेरिक रैंकोविक को 11-5, 11-6, 11-7 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में उनसे गोल्ड मैडल की उम्मीद की जा रही है। वह क्लास 4 की टेबल टेनिस खिलाड़ी है।

Bhavina Patel Biography in Hindi । भाविना पटेल का जीवन परिचय

Bhavina Patel Biography in Hindi: भाविना पटेल की उम्र 34 है। उनका जन्म 6 नवम्बर 1986 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था। वह भारत की पैरा टेबल टेनिस क्लास-4 की खिलाड़ी है। भाविना का जीवन काफी संघर्षों से भरा था। जन्म के एक वर्ष बाद वह पोलियो की बिमारी से ग्रसित हो गयी। भाविना एक मध्यम वर्गीय परिवार में माता-पिता, एक भाई, एक बहन सहित कुल पांच लोग घर में है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँव से ही पूरी की। जब वह चार वर्ष की तो उनकी सर्जरी के लिए विशाखापत्तनम जाना पड़ा। (भाविना पटेल का जीवन परिचय)

भाविना पटेल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Bhavina Patel Biography in Hindi)

नाम/Name भाविना बेन पटेल
जन्म/Birth06 नवम्बर, 1986
जन्म स्थान/Birth placeगुजरात के वडनगर
उम्र/Age34 साल
पति / Husbandनकुल पटेल
पिता/Father हसमुखभाई पटेल
नेटवर्थ/Net Worthलगभग 3 मिलियन डॉलर
शिक्षा/Education12वीं पास
कोच/Coachललन दोषी
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग/World rankin12
पेशा/Professionटेबल टेनिस
धर्म/ Religionहिन्दू
जाति/ Casteहिन्दू पटेल
Bhavina Patel Biography in Hindi

खेल की शुरुआत

Bhavina Patel Biography in Hindi पैर की सर्जरी कराने के बाद उनका पूरा परिवार वडनगर से अहमदाबाद आ गया। सर्जरी के बाद भी उनका स्वास्थ्य सही नहीं था। लेकिन उन्होंने ने हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2004 में उनके पिता ने दृष्टिबाधित संघ में उनका दाखिला करा दिया। जहां उन्होंने तेजल बेन लखिया से कम्प्यूटर सींखा और गुजरात विश्वविद्यालय से पत्राचार के द्वारा पढ़ाई जारी रखी।

Bhavina Patel Biography in Hindi
Bhavina Patel Biography in Hindi

तभी उन्हें कुछ खेल के बारे में पता चला। तब उनके कम्प्यूटर शिक्षक ने उनकी मुलाकात ललन दोषी से करायी, जो वर्तमान में भाविना पटेल के कोच है। उन्होंने टेबल टेनिस को चुना और कोच के द्वारा प्रशिक्षण और तीन वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद भाविना ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, और दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Husband / पति

भाविना बेन पटेल का विवाह निकुंज पटेल से हुआ है। वह पेशे से एक बिजनेसमैन है।

भाविना पटेल की उपलब्धियांन

-2011 में पीटीटी थाईलैंड पैरा टेबल टेनिस एकल प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता और रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंची।

-2013 में आइटीटीएफ(ITTF) पीटीटी एशियाई टेटे क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी।

-2017 में चीन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ में एकल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी।

भाविना पटेल अबतक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पांच स्वर्ण, 13 रजत और 8 कांस्य अपने नाम कर चुकी है।

टोक्यो पैरालंपिक 2020 गेम्स में भाविना पटेल ने क्वार्टर फाइनल में सार्विया के बोरिसलावा पेरिक रैंकोविक को 11-5, 11-6, 11-7 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

सेमीफाइनल मुकाबला

Tokyo Paralympics 2020 शनिवार (28अगस्त) को सेमीफाइनल में भाविना का सामना चीन की झांग मिया से होगा। जिस प्रकार भाविना बेन पटेल का टोक्यो पैरालंपिक 2020 में प्रदर्शन रहा है, उससे यह तय है कि भारत को पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक मिलने की उम्मीद है।

FAQ’s

Q : भाविना पटेल कौन है ?

Ans : भाविना पटेल भारतीय पैरा टेबल टेनिस क्लास 4 की खिलाड़ी है।

Q .भाविना पटेल की उम्र कितनी है ?

Ans : भाविना पटेल की उम्र 34 वर्ष है।

Q . भाविना पटेल की नागरिता किस देश की है?

Ans : भारतीय नागरिता है।

Q . भाविना बेन पटेल के पति का क्या नाम है?

Ans : भाविना बेन पटेल के पति का नाम निकुंज पटेल है। वह एक बिजेंनसमैन है।

Q. भाविना पटेल कौन-सा खेल खेलती है?

Ans : भाविना पटेल पैरा टेबल टेनिस की खिलाड़ी है।

इसे भी पढ़ेः-

Neeraj Chopra Biography in Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, Javelin Throw in Hindi, Tokyo Olympic 2021

National Teacher’s day 2021 in Hindi | Happy Teacher’s day, शिक्षक दिवस 2021

Tokyo 2020 Paralympic Games | टोक्यो में पैरालंपिक का आगाज

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

22,342FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles