International Nurses Day 2022: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन के रुप में मनाया जाता है। अगर हम शहरों और टाउन की बात करें तो नर्सों की संख्या कम होने के बहजूद अच्छी सुविधा मिलती है। लेकिन गाँवों और कस्बों में आज भी अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती है।
Read Also:- Height Kaise Badhaye | 30 दिनों में बढ़ सकती है 2-4 इंच हाइट। अगर आप करते है ये 5 काम।
International Nurses Day 2022
फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था। इनके जन्मदिन को याद करने के लिए हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (वर्ल्ड नर्स डे) मनाया जाता है। इन्होंने जीवनभर बीमार और रोगियों की सेवा की। उनका बचपन बीमारी से गुजरा है।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास
पहली बार “नर्स दिवस” अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के द्वारा मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डी.डी. आइजनहावर ने 1953 में मान्यता प्रदान की। अंतरराष्ट्रीय नर्स विभाग ने 1965 में पहली बार इस दिवस को मनाया गया।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में कहा जाता है कि दिन में काम करने के बाद रात को लालटेन लेकर मरीजों को पास जाती थी। उन दिन लाइट की सुविधा न के बराबर उपलब्ध थी। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को अपने मरीजों की फिक्र इतनी थी कि वे दिन में काम करने के बाद रात्रि को भी मरीजों को देखने पहुँच जाती थी कि किसी को मेरी जरूरत तो नहीं है।
International Nurses Day Theme 2022
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का विषय “Nurses: A Voice to Lead – Invest in Nursing and respect rights to secure global health” रखा गया है। थीम जारी करने का उद्देश्य विश्व की सभी नर्सों के प्रति प्रतिष्ठा और सम्मान रखा जाता है।
FAQ’s
Q. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 11 मई
Q. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
Ans: फ्लोरेंस नाइटिंगेल
Q. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022 की थीम क्या है?
Ans: “Nurses: A Voice to Lead – Invest in Nursing and respect rights to secure global health”.
Read Also:-
Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।
Motapa kaise kam kare | Weight Loss tips | मोटापा (वजन) कम करने के 10 उपाय।
Giving hands Solutions in Hindi | आप बन सकते है 1 माह में करोड़पति। जानिए क्या है इसका प्लान।