अंतरराष्ट्रीय

World Creativity And Innovation day 2022 | विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस: 21 अप्रैल

World Creativity And Innovation day 2022: हर वर्ष 21 अप्रैल को विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को रचनात्मकता और नवाचार जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। आइन्स्टीन ने कहा है कि किसी देश का सतत विकास तभी हो सकता है जब वहाँ की सरकारें नवाचार और रचनात्मक कार्य पर ध्यान केन्द्रिक करेंगा। इस लेख के माध्यम से हम नवाचार और रचनात्मकता के महत्व के बारे में जानेगें।

World Creativity And Innovation day 2022

हर वर्ष 21 अप्रैल को विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाया जाता है। विश्व समुदाय का मानना है कि रचनात्मक और नवाचार ही विश्व की अनुमोल निधि है। जिसके अपने की देश की सतत विकास रफ्तार को बनाये रख सकती है। हिंसा और वैमनस्‍य के दौर में रचनात्‍मकता ही है जो विश्‍व को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे सकती है।

World Creativity And Innovation day 2022
World Creativity And Innovation day 2022

“रचनात्मकता वह देखना है जो हर कोई देख रहा है और वो सोचना जो किसी ने न सोचा हो”- आइंस्टीन

विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस का इतिहास

विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस की शुरुआत कनाडा के टोंरटो द्वारा 25 मई 2001 को हुई। इस दिन की स्थापना कनाडा के मार्सी सहगल ने 1977 में की थी।  सहगल ने 1977 में इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्टडीज़ इन क्रिएटिविटी में रचनात्मकता का अध्ययन किया था।

संयुक्त राष्ट्र ने 17 अप्रैल 2017 को दुनिया भर में 21 अप्रैल को सभी मद्दे पर समस्या-समाधान के प्रति जागरूक करने के लिए रचनात्मकता और नवाचार के महत्व को लोगों के बीच पहुचाया। जिसके बाद से हर वर्ष 21 अप्रैल को विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाने की शुरुआत की।

World Creativity And Innovation day Theme 2022

The theme of World Creativity and Innovation’s Week & Day in 2022 is Collaboration (सहयोग).

Q. विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस कब है?

Ans : 21 April

Q. विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस की शुरुआत कब हुई?

Ans : 25 मई 2001 से कनाडा के टोंरटो से

Read Also:-

National civil service day 2022 | जानिए सिविल सेवा दिवस का इतिहास और महत्वपूर्ण जानकारियां क्या है?

World Heritage day 2022 | जानिए विश्व धरोहर दिवस का इतिहास और भारत की कितना साइडों को शामिल किया गया।

Easter festival in Hindi | जानिए क्यों मनाया जाता है ईस्टर फेस्टिवल डे 2022, क्या है इसका महत्व

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Leave a Reply