Geeta Phogat Age, Boyfriend, Husband, Family, Wikipedia, Biography in Hindi

4 Min Read
Geeta Phogat

Geeta Phogat Biography in Hindi: गीता फोगाट एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान है। जिन्होंने ने 2010 में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। पहली भारतीय महिला पहलवान है, जिन्होंने ने ओलंपिक में क्वालिफाई किया था।

23 दिसम्बर 2016 में प्रदर्शित हुई हिन्दी फिल्म दंगल गीता फोगाट के जीवन पर आधारित है। जिसमें गीता फोगाट का किरदार फ़ातिमा सना शेख (युवावस्था) और ज़ायरा वसीम (किशोरावस्था) ने निभाया है जबकि आमिर ख़ान ने इनके पिता और प्रशिक्षक महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया।

Read Also:- Draupadi Murmu Age,Caste, Husband, Daughter, Biography in Hindi | द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय

Quick info

हाइट (Height)5′ 3″
Age (उम्र) (2022)34 साल
गृहनगरबलाली, हरियाणा (भारत)
चर्चा2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
Husbandपवन कुमार (भारतीय पहलवान)

Bio/Wikipedia

पूरा नामगीता फोगाट
पेशाफ्रीस्टाइल पहलवान

शारीरिक स्थिति (Physical Status)

हाइट (लगभग)162 cm
1.62 m
5′ 3″ ft
वजन65 किग्रा
143 lbd
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
Geeta Phogat Biography in Hindi Geeta Phogat Age, Boyfriend, Husband, Family, Wikipedia, Biography in Hindi

Wrestling (कुश्ती)

Category55 kg
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यूकॉमेनवेल्थ गेम्स कुश्ती चैम्पियनशिप जलन्धर, पंजाब (2009)
कोच/मेंट्योरमहावीर सिंह फोगाट (पिता और कोच)
उपलब्धि2010 में 55 किग्रा में कॉमेनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था।
पहली भारतीय महिला जिन्होंने महिला कुश्ती के लिए क्वालीफाई किया था।
जीवन में बदलाव2010 कॉमेनवेल्थ गेम्स

Personal Life

जन्म15 दिसम्बर 1988
उम्र (Age) (2022)34 साल
जन्मस्थानबलाली, हरियाणा
राशिधनुराशि
नागरिताभारतीय
गृहनगरबलाली, हरियाणा
धर्महिन्दू
नौकरीडीएसपी, हरियाणा सरकार
शौकयात्रा करना, दौड़ना और जिम करना
Instagramgeetaphogat
Twittergeeta_phogat

Education

प्राथमिक स्कूलNot Known
कॉलेजएमडीयू, रोहतक हरियाणा
उच्चतर शिक्षानहीं पता

Geeta Phogat Family

पितामहावीर सिंह फोगाट
माताशोभा कौर
बहनबबिता फोगाट (कुश्ती), संगीता फोगाट, रीतू फोगाट
भाईमोडु (चचेरा भाई)
Geeta Phogat Family Geeta Phogat Age, Boyfriend, Husband, Family, Wikipedia, Biography in Hindi
Geeta Phogat Family

Geeta Phogat Husband/Boyfriend And More

वैवाहिक जीवनविवाहित
पतिपवन कुमार (फ्रीस्टाइल पहलवान)
विवाह तिथि20 नवम्बर 2016
Boyfriendकोई नहीं
बेटाअर्जुन
Geeta Phogat Husband Geeta Phogat Age, Boyfriend, Husband, Family, Wikipedia, Biography in Hindi
Geeta Phogat Husband

गीता फोगाट के बारे में कुछ रोचक तथ्य

क्या स्मोकिंग करती है?- NO

क्या ड्रिंक करती है?- NO

गीता फोगाट ने 2016 में पवन कुमार से शादी की और इन दोनों से एक पुत्र भी है जिसका नाम अर्जुन है।

उनके पिता ने नौकरी छोड़कर ट्रेनिंग देना शुरु किया और कॉमेनवेल्थ गेम्स की तैयारी करायी।

2010 में कॉमेनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान है। जिन्होंने 55 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था।

वर्ष 2016 में इनके परिवारिक जीवन पर बनी फिल्म दंगल में अमीर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था।

अक्टूबर 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा DSP (Deputy Superintendent of Police) के पद पर नियुक्त किया गया।

Read Also:-

Geeta Jayanti Festival in Hindi | जानिए कब मनाया जाता है गीता जयंती, Gita Jayanti 2022

Deepak Hooda Age, Height, Girlfriend, Father, Family, Wikipedia Biography in Hindi | दीपक हुड्डा की जीवनी

Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment