International day of Innocent Child Victims of Aggression 2022| जानिए क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन

by
Innocent Child Victims of Aggression 2022

International day of Innocent Child Victims of Aggression 2022: हर वर्ष 04 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन मनाया जाता है। यह दिवस बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध करता है। इसका उद्देश्य था कि बच्चे की आवाज को हर नागरिक तक पहुँचाया जाये। जानिए इस दिवस का इतिहास और महत्व? संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष थीम क्या जारी की गयी?

Read Also:- Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।

International day of Innocent Child Victims of Aggression 2022 in Hindi

इतिहासः- 19 अगस्त, 1982 को फिलीस्तीन और लेबनान की आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र ने आपातकालीन सत्र का आयोजन किया। संयुक्त राष्ट्र ने इज़राइल के हिंसा से प्रभावित होकर फिलीस्तीन और लेबनान के बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए 04 जून को यह दिवस मनाने की घोषणा की।

तभी हर साल 04 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन मनाया जाता है। इस वर्ष यानि 2022 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन दिवस 04 जून, 2022 शनिवार को मनाया जायेगा।

04 जून ही क्यों

04 जून साल 1982 को इज़राइल ने दक्षिणी लेबनान पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे या तो मारे गये या फिर घायल हो गये। युद्ध हो या सशस्त्र विद्धोह इसमें सबसे बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाओं को नुकसान पहुँचता है। इसमें बच्चे या तो मारे जाते है या घायल हो जाते है। या फिर बेघर हो जाते है। वे शिक्षा से वंचित हो जाते है। या कुपोषण के शिकार हो जाते है।

International day of Innocent Child Victims of Aggression 2022 International day of Innocent Child Victims of Aggression 2022| जानिए क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन
Innocent Child Victims of Aggression 2022

बच्चे पर सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव

वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में सभी लोग जानते है। आप ने अखबारों और टेलीविजन के माध्यम से वो दृष्य जरूर देखा होगा। जब बड़े-बुज़ुर्ग के साथ बच्चे भी यूक्रेन देश को छोड़कर दूसरे देश में शरण ले रहे है। जिससे बच्चे को नुकसान पहुँचता है। ये बच्चे मानसिक और शारीरिक हिंसा के शिकार होते जा रहे है। जिनके बारे में पता तक नहीं चलता। जहां भी किसी तरह का छोट सशस्त्र संघर्ष शुरू होता है उसमें सबसे ज्यादा कमजोर कड़ी बच्चे ही होते हैं और वे ही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। और वे शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित रह जाते है।

क्या करना चाहिए?

संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि बच्चे के लिए किये जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं है। इस मामले में सुधार करने की अधिक आवश्यकता है। इसके लिए हिंसक चरमपंथियों को निशाना बनाए जाने की जरूरत है। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मानव काकून को प्रोत्साहन करने की जरूरत है।

FAQ’s

Q. इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन कब मनाया जाता है?

Ans: 04 जून

Q. इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन मनाने की शुरुआत कब हुई?

Ans: 04 June, 1982

ये भी पढ़ेः-

Hi ka Matlab kya hota hai? Hi का मतलब क्या होता है?

Breast Cancer in Hindi | ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के कारण, लक्षण और उपचार

Thyroid Symptoms in Hindi | जानिए थायराइड के लक्षण, कारण, इलाज, दवा और उपचार

You may also like

Leave a Reply