ट्रेंडिंग न्यूज़राष्ट्रीय

NEET UG Result 2021 Date | नीट यूजी रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, देखें कहां तक बढ़ी बात

NEET UG Result 2021 Date: सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम एजेंसी क निर्देश जारी किया है कि 2 बच्चे को देखते हुए, 16 लाख बच्चे का रिजल्ट नहीं रोक सकते है। सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों बच्चों के लिए दीपावली के बाद निर्णय लेने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ेः- 67th National Films Awards 2021 | रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 67वां राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड 2021

जाने क्या है पूरा मामला (NEET UG Result 2021 Date)

बता दे किस 12 सितम्बर को NEET UG 2021 की परीक्षा सफलता पूर्वक करायी गयी थी। जिसका रिजल्ट एक माह के अन्दर आना था। लेकिन बाम्बे हाईकोर्ट में दो छात्रों वैष्णवी भोपाली और अभिषेक शिवाजी ने कोर्ट में दलील दी कि मेरे प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं के क्रमांक गलत थे। इसके बाद बाम्बे हाईकोर्ट ने इन दोनों छात्रों के रिजल्ट के अतिरिक्त सभी के रिजल्ट जारी करने का आदेश दे दिया है।

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेस टेस्‍ट NEET UG 2021 के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि रिजल्ट की पूरी तैयारी हो चुकी है। अगर रिजल्ट जारी करने में देरी होती है। तो छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ सकता है। क्योंकि कोर्स के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला पायेगा।

NEET UG Result 2021 Date
NEET UG Result 2021 Date

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के नीट यूजी 2021 का रिजल्ट 29 तारीख देर शाम तक घोषित करने की उम्मीद की जा रही है। बताया जा रहा है कि 7 नवम्बर के बाद पहले चरण की काउंसिलिंग शुरु हो सकती है।

ये भी पढ़ेः-

National Cancer Awareness day in Hindi | राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2021

World City day in Hindi | वर्ल्ड सिटी डे 2021, विश्व शहरी दिवस क्यों मनाया जाता है?

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Leave a Reply