Kamalpreet Kaur Olympics कमलप्रीत कौर का जन्म ४ मार्च 1996 में पटिआला,पंजाब, इंडिया में हुआ। कमलप्रीत कौर के शानदार खेल से पूरे देश में एक खुशी की लहर दौड़ गई है क्यूंकि डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक टोक्यो 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
वह पहली भारतीय महिला बन गई है जिन्होने 65 मीटर तक डिस्कस थ्रो किया। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक टोक्यो 2021 में 65.06 मीटर के प्रयास कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज कराया है।
भारत के कई दिग्गजों ने कमलप्रीत को फाइनल में जाने के लिए शुभकामनाएं दी। यदि कमलप्रीत ओलंपिक टोक्यो पदक जीतने में सफल रहती हैं तो यह भारत का ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में पहला पदक होगा।
Kamalpreet Kaur Olympics
National Handloom Day 2021 | राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
Friendship Day kab hota Hai in india 2021