IND vs WI 3-ODI: भारत 3-0 से वन डे सीरिज अपने नाम किया। गेंदबाजों ने दिखाया एक बार फिर दमखम।

4 Min Read

IND vs WI 3-ODI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा वन डे मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने 3 मैचों की वन डे सीरिज में भारत 3-0 से सीरिज अपने नाम कर ली।

IND vs WI 3-ODI

तीन वनडे मैच की सीरिज में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। यह सीरिज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेली गयी। भारत ने 96 रनों से तीसरा वनडे मैच जीत लिया।

तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा कप्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जो कि शुरु में गलत साबित हुआ। और भारत का 42 रन पर तीन विकेट गिर गया। कप्तान रोहित शर्मा (13 रन), विराट कोहली (0 रन) और शिखर धवन (10 रन) बनाकर पवेलियन लौट गये।

ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला दोनों के बीच 110 रनों की पार्टनरशिप हुई। ऋषभ पंत 56 रन (54 गेंद) पर और श्रेयस अय्यर 80 रन (111 गेंदों) बनाए। दोनों के आउट हो जाने के बाद ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 38 गेंद पर 38 रन और वॉशिंगटन सुन्दर ने 34 गेंद पर 33 रन बनाकर भारत के स्कोर 265 तक पहुँचाया।

IND vs WI 3-ODI
IND vs WI 3-ODI

भारतीय गेंदबाज के आगे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों एक न चली

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही वेस्ट इंडीज टीम के ऊपर दबाव बना लिया। दरअसल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम की पारी शुरु से लड़खड़ाई और अन्त तक नहीं संभल पायी। 25 रन पर तीन विकेट पवेलियन जा चुके थे। और 100 रन के अन्दर 7 विकेट गिर चुके थे। इस तरह 169 के स्कोर तक आते-आते पूरी वेस्टइंडीज टीम 37.1 ओवर में ही सिमट गई।

वेस्ट इंडीज की लाज बचाने के लिए ओडीन स्मिथ ने 36 और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन की पारी जरूर खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिये। और दीपक चहर और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट झटके। (IND vs WI 3-ODI)

इस मैच में 111 गेंदों पर 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाया जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयल ऑफ दे सीरिज का खिताब दिया गया।

इस तरह भारतीय टीम ने जीता तीनों वनडे

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले वनडे मैच 6 फरवरी को खेला गया था। जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम शानदार 44 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरा और अन्तिम मैच 11 फरवरी यानि आज खेला गया। जिसे में शानदार 96 रनों से जीत दर्ज की। और भारत ने 3-0 से सीरिज अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ेः-

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2022: Wishes Images, Quotes in Hindi: शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Guru Ravids Jayanti 2022: गुरु रविदास जयन्ती की तिथि, समय, जाने क्यों प्रचलित है रविदास जयन्ती।

Under-19 World Cup Final 2022: भारत ने पाँचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। बाना ने धोनी तरह जिताया U19 WC

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment