Miss Universe 2021 | भारत को 21 साल बाद मिला मिस यूनिवर्स का खिताब, जाने कौन बनी, मिस यूनिवर्स।

3 Min Read
Miss Universe 2021

Miss Universe 2021: भारत का एक लम्बा इन्तिजार हुआ खत्म। भारत की हरनाज कौर संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। भारतवासियों के लिए एक बार फिर गर्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। 21 वर्षीय पंजाब प्रांत में रहने वाली हरनाज कौर संधू ने 70th मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गयी है। 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।

Miss Universe 2021

साल 2021 मिस यूनिवर्स का खिताब इजरायल में आयोजन किया गया था। हरनाज कौर संधू ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। हरनाज कौर संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। ये परम्परा है कि पूर्व में हुई मिस यूनिवर्स ही वर्तमान में चुनी गयी मिस यूनिवर्स की ताजपोशी पहनाती है।

Miss Universe 2021
Miss Universe 2021

हरनाज कौर संधू की जीवन परिचय (Biography of Harnaaz Kaur Sandhu in Hindi)

शीर्षक का नाममिस इंडिया यूनिवर्स
विजेता का नाम हरनाज कौर संधू
जन्म3 मार्च 2000
आयु21 वर्ष
माता-पिताज्ञात नहीं है।
BoyfriendNo
Hight 176 cm , 1.76m, 5′ 9″
Weight50 kg
बाल का रंगभूरा (Brown)
EYE Colour (आँख का रंग)Brown
Instagram Profileharnaazsandhu_03
जन्म स्थानचंडीगढ़ (Chandigarh)
Religion (धर्म)(सिख) Sikh
उच्चतम शिक्षा Graduate (स्नातक)
Notable works (उल्लेखनीय काम) Punjabi Movies and Model (पंजाबी फिल्में और मॉडल)
Competition (प्रतियोगिता )Miss Universe Pageant 70th Edition
Location of EventIsrael (इज़राइल)
Titleमैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018
Date of Miss Universe EventDecember 2021
https://www.instagram.com/p/CXWwJgUqP-2/?utm_source=ig_web_copy_link

FAQ’s

Q. मिस युनिवर्स 2021 का खिताब किसने जीता है?

Ans : मिस युनिवर्स 2021 का खिताब हरनाज कौर संधू ने जीता है।

ये भी पढ़ेः-

International Migrants Day 2021 | अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस, विश्व प्रवासी दिवस , Antarraashtreey Pravaasee Divas

Vijay Diwas in Hindi | विजय दिवस , क्यों मनाया जाता है विजय दिवस

History of Air Crashes Mi-17V5: CDS Bipin Rawat | हेलिकॉप्टर क्रैश में अब हमारे बीच नहीं रहे बिपिन रावत, इन हस्तियों ने गवाई जान।

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment