Dailyhunthindi.in

Omicron  virus   &  symptoms

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन इसको लेकर काफी हंगामा मचरहा है। म्यूटेशन होना वायरस में एक बहुत ही आम चीज़ होती है। इस वैरिएंट  का नाम है ओमीक्रॉन वेरिएंट या फिर B.1.1.529 के नाम से भी जाना जाता है।

साउथ अफ्रीका के साइंटिस्ट ने पहली बार डब्ल्यूएचओ को रिपोर्ट किया था 24 नवंबर 2021 को और 26 नवंबर 2021 को  डब्लूएचओ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस वेरिएंट को “वेरिएंट ऑफ क्न्सर्न” का दर्जा दिया।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कोविड 19 वेरिएंट को दो कैटेगरी में बांटता है। वैरियंट ऑफकन्सर्न और वैरियंट ऑफ इंटरेस्ट लेकिन ज्यादातर जो वेरिएंट घातक होते हैं उनको वैरियंट ऑफ क्न्सर्न में रखा जाता है। वैरियंट ऑफ क्न्सर्न के वायरसों की फैलने की क्षमता बहुत अधिक होती है। 

ओमीक्रोन वैरियंट में लगभग 50 से ज्यादा म्युटेशन देखने को मिला है। और इसकी स्पाइक प्रोटीन में लगभग 32 म्यूटेशन देखने को मिला है और इसी स्पाइक प्रोटीन के जरिए कोई भी वायरस का संक्रमण फैलता है।  डेल्टा  वैरियंट  से ओमीक्रोन वेरिएंट की अगर तुलना की जाए तो डेल्टा वेरिएंट की इस स्पाइक प्रोटीन मैं लगभग 9 म्यूटेशन देखने को मिले थे। और ओमीक्रॉन की स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन देखने को मिले हैं।

साउथ अफ्रीका के साइंटिस्ट की रिसर्च के मुताबिक इस वायरस में एक हफ्ते में संक्रमण 1% से 30% तक इन्क्रीज़ हो गया और इस रिसर्च के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमीक्रोन वायरस डेल्टा वायरस से भी अधिक घातक होने का चांस है।

Omicron Symptoms

साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की चेयरपर्सन एंजलिक कोएत्जी (Angelique Coetzee) ने बताया बदन दर्द (Body aches & Pains) तेज सिरदर्द (Severe Headache) थकावट (Fatigue)

Omicron संक्रमितों में नहीं मिले ये लक्षण

स्वाद और गंध न आना (Loss of Smell/Taste) बंद नाक (Severely Blocked Nose) तेज बुखार (Severe Temperature)