U19 World Cup Final 2022: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत लगातार पाँचवीं बार फाइनल में जगह पक्की की। 5 फरवरी 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
Read Also:- Padma Awards 2022: CDS विपिन रावत को पद्म विभूषण, नीरज चोपड़ा को पद्मश्री सहित 128 लोगों की पूरी लिस्ट
U19 World Cup Final 2022
U19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को वेस्टइंडीज के अन्टीगुआ मैदान पर खेला जायेगा। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया था। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन शुरुआत काफी खराब हुई और भारत का 37 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन वापस जा चुके थे।
उसके बाद कप्तान और उपकप्तान के बीच 204 रनो की साझेदारी ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा कर दिया। यश धुल ने 110 (110) रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं रशीद ने 6 रनों से शतक से चूक गये। रशीद ने 94 रन बनाकर आउट हो गये। ऑस्ट्रेलिया 290 रनों के एक विशाल स्कोर दिया। जबाव में ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 194 रनों पर ऑलआउट हो गयी।
ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद लगातार पाँचवी बार फाइनल में कदम रखने वाली इंडिया टीम का मुकाबला पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की है। 5 फरवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होगी।
दोनों टीमों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया।
इंडिया टीम के प्लेइंग-11
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (C), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
Bench:- मानव पारख, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, गर्व सांगवान
इंग्लैंड टीम के प्लेइंग-11
जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम पर्स्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन
Bench:- जेम्स कोल्स, फतेह सिंह, नाथन बार्नवेल, बेंजामिन क्लिफ
Read Also:-
Happy Valentines Day 2022: वैलेंटाइन डे पर कैसे करे अपने प्यार का इजहार (in Hindi)
World Radio day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व रेडिया दिवस? World Radio day Theme in Hindi
T-20 World Cup 2022 Schedule| 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला