Kamal Khan NDTV

Kamal Khan NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को हार्ट अटेक से निधन हो हो गया है। इनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अदित्ययोगी नाथ ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Kamal Khan NDTV

NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का 14 जनवरी 2022 को अचानक मौत हो गयी। इस पर अदित्ययोगी नाथ ने कहा की पत्रकारिता को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है। पत्रकारिता सरकार का चौथा स्तंभ माना जाता है।

उन्हें समाज का एक समझने और समझाने का अनूठा और विशिष्ट और विश्वसनीय आवाजों में एक ईमानदार पत्रकार थे।

Kamal Khan NDTV
Kamal Khan NDTV

NDTV के तीन दशक से पत्रकारिता में नाम रोशन करने वाले लखनऊ के पत्रकार कमाल खान को हार्ट आटेक से निधन हो गया। इनके निधन से राजनेता से लेकर अभिनेता तक ने शोक व्यक्त किया है।

कमाल खान निधन पर दिल्ली के राज नेता अरविन्द केजरीवाल ने दुःख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बताया कि उनकी कुछ दिन पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी.

वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा।

ये भी पढ़ेः- Kavita Bhabhi | कविता भाभी ने दिये ऐसे सीन्स रातों-रातों हुई फेमस

कमाल खान को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था। इसके अलावा उन्हें भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड भी मिल चुका था। 

ये भी पढ़ेः-

Bhopal Gas Tragedy Case Study In Hindi|1984 भोपाल गैस कांड का कौन जिम्मेदार था ?

Urfi Javed ने मुस्लिम कट्टरपंथियों को जम कर सुनाया|Tight slap by Urfi Javed on da face of some extremists

Arrest Warrant Issued Against स्वामी प्रसाद मौर्या

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

22,342FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles