International Small Industry Day 2022 in Hindi: हर वर्ष 30 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। यह दिवस लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है। भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक विकास और रोजगार बढाने के लिए लघु उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
International Small Industry Day 2022 in Hindi ( अंतर्राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस)
हर वर्ष 30 अगस्त को विश्व या अतंर्राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यानि 2022 में यह दिवस 30 अगस्त, मंगलवार को मनाया जायेगा।
क्या है लघु उद्योग (what is small scale industry)
लघु उद्योग वे उद्योग है जो छोटे पैमाने पर किया जाता है। जिसमें 10 से 50 लोग काम करते है। कभी-कभी लोग 10 से काम लोगों को भी लगाकर अपना लघु उद्योग शुरु किया जाता है। लघु उद्योग के लिए सरकार का परिसीमन या नियम समय-समय पर बदलता रहता है।
भारत में लघु उद्योग और कुटीर उद्योग ने भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत के आधार और कुटीर निर्माताओं में सर्वोत्तम गुणवत्ता लाभ का उत्पादन किया गया है। यद्यपि इस क्षेत्र में अन्य भारतीय व्यवसायों की तरह ब्रिटिश शासन में भारी गिरावट का अनुभव हुआ, यह स्वतंत्रता के बाद बहुत तेज कदम से बढ़ा है।
ये भी पढ़ेः-
Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।