Income tax raid hui dainik bhaskar par

2 Min Read

Income tax raid hui dainik bhaskar par देश की मशहूर मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। सूत्रों से यह पता चला है की छापेमारी टैक्स चोरी के मामले की वजह से की जा रही है। जिसके तहत आईटी विभाग की टीम ने गुजरात ,महाराष्ट्र दिल्ली ,मध्य प्रदेश और राजस्थान में स्थित दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है।

आयकर विभाग की ओर से किसी प्रकार यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस मामले में यह छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा यह भी नहीं बताया गया है कि किन – किन दफ्तरों और परिसरों पर रेड डाली गई है।आयकर विभाग की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।

अखबार मालिक दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के घर पर भी की जा रही है छापेमारी।

दिग्विजय सिंह का ट्वीट, पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार मोदीशाह का एक मात्र हथियार IT ED CBI!

Income tax raid hui dainik bhaskar par

छापेमारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। (Raid On Dainik Bhaskar Offices)  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर ट्वीट किया है और मोदी शाह की ओर से इसे पत्रकारिता पर प्रहार करार दिया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार! मोदी शाह का एक मात्र हथियार IT, ED और CBI!मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं।

World Nature Conservation Day 2021 | विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस | क्यों महत्वपूर्ण है? पर्यावरण निबंध

Sirisha Bandla Biography in hindi, Parents, Husband, सिरीशा बंदला की आत्मकथा

Share this Article
Leave a comment