Facebook Page Par followers kaise badhaye: Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज के समय में Facebook से सभी लोग परिचित जरूर होंगे। फेसबुक पर आपका एकाउंट जरूर होगा। लेकिन आपके फेसबुक पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे है जिससे की आप बहुत चिंतित होंगे। हम आप को इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अपने Facebook Page Par followers kaise badhaye in Hindi.
Facebook Page Par followers kaise badhaye in Hindi
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर Instagram Par Followers Badhane Wala App के बारे में पहले ही बता चुके है। अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा है तो दिये गये लिंक पर जाकर पढ़ सकते है।
दोस्तों अपने फेसबुक एकाउंट login करें उसके बाद सेटिंग में जाकर followers और Public सेटिंग ऑन करें। उसके बाद फॉलोअर्स बढ़ सकते है।
फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के पाँच तरीके
1. आप अपने फोन में Get Facebook Access Token Generator Android APP (apk) Free Download कर ले। इसके बाद अपने अकाउंट को साइन इन करें। इस ऐप के माध्यम से आप के फेसबुक अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगेगी।
2. Real Followers
बिना पैसे खर्च किये आप बिल्कुल रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। अगर आप अपने पोस्ट पर लाइक आसानी से प्राप्त हो जाते है। आपकी पोस्ट आसानी से वायरल हो जाती है, जिससे इसकी लोकप्रियता और विचार बढ़ जाते हैं।
3. दोस्तों को टैग करके Likes बढ़ा सकते है।
अपने पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए अपने पोस्ट को दोस्तो के पास टैग करके Likes और Followers पा सकते है। आप के द्वारा टैग किया गया पोस्ट आपके दोस्त तक आसानी से पहुँच जाता है। जिसके बाद आप के द्वारा अपलोड किया गया पोस्ट आपके दोस्त को दिखने लगता है।
4. फेसबुक पर Natural तरीके से Likes
आप अपने Facebook account पर नेचुरल तरीके से भी अच्छे खासे like पा सकते हैं लेकिन हां नेचुरल तरीके से like बढ़ाने के लिए टाइमिंग का थोड़ा ध्यान रखना होता है। शाम 7 बजे आप किसी फोटो या विडियों अपने अकाउंट पर पोस्ट करें। जैसे जब भी आप Facebook ओपन करते हैं, तो सबसे पहले आपको रिसेंट पोस्ट दिखाई देता है, जो सबसे ऊपर में रहता है। इसलिए अगर हम टाइमिंग को ध्यान में रखें तो हम उस वक्त पोस्ट करें जब ज्यादातर लोग ऑनलाइन रहते हैं।
5. फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के अन्य तरीके
आप अपने फेसबुक पेज पर अच्छे पोस्ट देकर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। आप किसी अच्छी चीजों के बारे में बता सकते है।
लोगों को हेल्थ की टिप्स दे सकते है। उनके खान-पान के बारे में बता सकते है।
लोगों को अच्छे-अच्छे विचार पोस्ट कर सकते। विडियों बनाकर पोस्ट कर सकते है।
Read Also:-
Instagram Par Followers Badhane Wala App | जिसका इस्तेमाल कर आप Followers और Like बढ़ा सकते है।