DailyHunt Hindi, Hindi news, Latest News,हिंदी न्यूज़,Breaking News

Best 10 electric car in India | upcoming Ev cars

Electric car in India

electric car in India अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे है तो जान ले कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट, क्यूंकि इलेक्ट्रिक कार का कांसेप्ट अभी मार्किट में नया है। तो यह जानना जरुरी है की कौन सी कार रहेगी आपके ज्यादा बेहतर।

इस पोस्ट में उन 10 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बात करूंगा, जिनको इसी साल मार्केट में लॉन्च किया जाना है।
हालांकि इन 10 इलेक्ट्रिक कारो में टाटा इस सेगमेंट में किंग बन सकता है क्यूंकि टाटा अपनी इलेक्ट्रॉनिक करो में कुछ खास करने वाला जो पूरी जो पूरी मार्किट को बदल कर रख देगा ।

Electric car in India


1. Kia Ev6

web carousel 02 Best 10 electric car in India | upcoming Ev cars
Kia Ev6 Electric car in India


Kia Ev6 को अगले एक दो महीनों के अंदर इंडिया में लॉन्च किया जायेगा । यह kia की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। जिसको अभी जल्दी ही टेस्टिंग के दौरान स्पाइडर भी किया जा चुका है।
और इसके अंदर आपको काफी जबदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसका लुक भी आपको नेक्स्ट लेवल मिलनेवाला है।हालांकि Kia Ev6 का फ्रंट से और रियर से यह काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है

और इस कार का लाइटिंग सेटअप काफी अच्छा। Kia Ev6 एक सिंगल चार्ज में लगभग 285 किलोमीटर से लेकर 528 किलोमीटर तक की रेंज देती है। और इसके अंदर आपको दो बैटरी बैकअप का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

और इसके साथ में आपको सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर का भी ऑप्शन मिल जाएगा, जिसकी मदद से अच्छा पावर आउट पुट देखने को मिलेगा। और Kia कंपनी इस कार को अगले एक दो महीनों के अंदर ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस लगभग 40 लाख रुपए के ऊपर ही रहेगी।

Kia Ev6 Electric car in India

Global Parents Day 2022 | ग्लोबल डे ऑफ़ पेरेंट्स कब मनाया जाता है? इसका इतिहास और महत्व क्या है?


Best 10 electric car in India | upcoming Ev cars

Expected launch date June
Range285 km – 528 km
Expected Price40 Lakh+
Headlight controlAutomatic
Defog systemAutomatic
Seats5
Split remote folding rear seats60:40
Voice controlApple CarPlay™
Intelligent speed limit assist (ISLA)Lane follow assist (LFA)
Max. power, bhp at rpm 226 / 4600-8600 321 / 4500-7700RWD 226 BHP
Max. torque, Nm at rpm 350 / 4600-8600 605 / 4500-7700AWD Dual Motor 321 BHP
Kia Ev6

2 .Volvo xc40 recharge Electric car in India

Volvo xc40 recharge Electric car in India


इस कार में आपको काफी हाईटेक फीचर्स मिल जाएंगे। हालांकि इस कार का लुक मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगता है। रियर से यह कार दिखने में काफी अच्छी लगती है। और इसका का लाइटिंग सेटअप काफी कमाल का है। शीशा भी काफी अट्रैक्टिव है और रियर से इसका लुक नेक्स्ट लेवल का लगता है।

Volvo xc40 इंटीरियर में आपको जबदस्त फीचर्स देखने को मिल जायेगा । और वोल्वो की कार तो हर तरह से काफी एडवांस होती है। और सेफ्टी फीचर्स भी आपको एडवांस लेवल का देखने को मिल जायेगा । यह एक सिंगल चार्ज में लगभग 418 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
और इस कार के अंदर 408 hp पॉवर है। यानी दो फॉर्चुनर की पावर ये कार अकेले प्रोड्यूस कर पाती है। इलेक्ट्रिक मोटर के साथ और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी देखने को मिल जाएगा।

Volvo xc40 recharge Electric car in India

तो डेफिनेटली इसकी प्राइसिंग भी थोड़ी सी तगड़ी होने वाली है। वोल्वो कंपनी इस कार को अगले दो तीन महीनों के अंदर में लॉन्च करेगी। उसकी कीमत ₹50 लाख के ऊपर ही रहने वाली है।

Expected launch date June – Aug
Range418 km
Expected Price 50 Lakh+
Speed 0-100km/h 4.9sec
Charge40min ~80% charged
Volvo xc40 recharge

3 . Tata curvv

वही जो थर्ड नंबर की कार आती है Tata curvv , जिसको टाटा कंपनी इसी साल लॉन्च करने वाली है। वही टाटा ने इस कार को कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की तरह मार्किट में लांच करेगी और टाटा ने ऑफिशली इस कार को रिवील भी कर दिया था।

Tata curvv Electric car in India

और कार में आपको काफी एडवांस फीचर मिल जाएंगे। हालांकि टाटा की ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है। टाटा कंपनी इस कार को मिड सेगमेंट में उतारने वाली है।

इसकी कीमत लगभग ₹15 लाख के ऊपर ही रहेगी। और इसको फेस्टिव सीजन के आसपास भी में लॉन्च किया जा सकता है।
यह एक सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह एक्सपेक्टेड रेंज बताई जा रही है। यह इससे ज्यादा भी ये रेंज दे सकती है। ये टोटली डिपेंड करेगा कि टाटा इसके अंदर कौन सा बैटरी का यूज करता है।
और इसके अलावा इसके अंदर कौन सा इलेक्ट्रिक मोटर यूज किया जाता है।

Tata curvv Electric car in India

Read Also:-

Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।

Expected launch date June – Nov
Range 500 km
Expected Price 15 Lakh+
Tata curvv

4 – Tata EVision Electric

Tata EVision Electric को हालांकि टाटा ने इस कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया था। और टाटा की ये अपकमिंग प्रीमियम सिडान इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

Tata EVision Electric in India

इस के अंदर आपको काफी जबरदस्त फीचर देखने को मिल जाएंगे। लेकिन जो मॉडल टाटा ने ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और जो प्रोडक्शन रेडी मॉडल होने वाला है, दोनों ही मॉडल्स के में आपको काफी चेंजेस देखने को मिल जाएंगे।

और इसके इंटीरियर में आपको जबरदस्त फीचर देखने को मिल जाएंगे । टाटा की इस ईवी में एक सिंगल चार्ज में लगभग 1000 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

यानी इसकी एक्सपेक्टेड रेंज 1000 किलोमीटर तक बताई जा रही है। ये तो ये आने वाला समय बताएगा कि ये कार 1000 किलोमीटर तक चलेगी, सिंगल चार्ज में या फिर नहीं।

Tata EVision Electric car in India

टाटा कंपनी इस कार को फेस्ट सीजन के आसपास में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत ₹20 लाख के ऊपर ही रहेगी, क्योंकि इसके अंदर को काफी जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

Expected launch date December
Range1000 km
Expected Price20 Lakh+
Tata EVision Electric

5.& 6. Mahindra eXUV300 and eKUV100

वही महिंद्रा की तरफ से दो कार आने वाली है। Mahindra eXUV300 and eKUV100 महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो में य दोनों ही कार शोकेस किया था। और ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें होने वाली हैं। दोनों ही कारों में अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन eXUV300 एक सिंगल चार्ज में लगभग 300 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

Mahindra eXUV300 Electric car in India

इसके अलावा eKUV100 एक सिंगल चार्ज में डेढ़ 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह एक्सपेक्टेड रेंज बताई जा रही है। इन दोनों ही कारों के अंदर अब कुछ चेंजेस देखने को मिलेंगे।

अगर तुलना करे नॉर्मल मॉडल से तो ,यानी जो करंट मॉडल उनके मुकाबले जो इलेक्ट्रिक मॉडल बनाने वाले हैं, इनदोनो कार के अंदर आपको आउटडोर में भी और इनडोर में भी चेंजेस देखने को मिल जाएंगे।

महिंद्रा इन दोनों ही कार को एक से दो महीने के अंदर में लॉन्च कर सकती है।ऐसा कहा जा रहा है की सबसे पहले Mahindra eXUV300 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद eKUV100 को लॉन्‍च किया जाएगा। और eKUV100 की कीमत ₹8 लाख से शुरू हो सकती हैं। और eXUV300 की कीमत लगभग ₹10 लाख से शुरू हो सकती है।

eXUV300 Electric car in India
Expected launch date eXUV300Jul – sept
Range eXUV300300 km
Expected Price eXUV30010 Lakh+
Mahindra eXUV300
Mahindra eKUV100 Electric car in India
Expected launch date eKUV100Mar 2023
Range eKUV100150 km
Expected Price eKUV100 8 Lakh+
Mahindra eKUV100

7 .Tiago Ev & Altroz Ev Electric car in India

वही जो सेवेन नंबर की कारें आती हैं, जिनको इसी साल में लॉन्‍च किया जाना है वो हैं ,Tiago Ev और Altroz Ev

Tiago Ev Electric car in India

टियागो वैसे टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इसके अलावा Altroz Ev प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार है। और दोनों ही मॉडल को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। और दोनों ही मॉडल में आपको एक्सट्रीम चेंजेस देखने को मिल जाएंगे।

Tiago Ev आपको एक सिंगल चार्ज में लगभग 160 से लेकर 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा Altroz Ev भी एक सिंगल चार्ज में 300 – 350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह एक्सपेक्टेड रेंज बताई जा रही है। हालांकि Altroz Ev का बेस मॉडल ₹10 लाख से शुरू हो सकता।

Tiago Ev Electric car in India
Expected launch dateFeb 2023 
Range160-180 km
Expected Price 5 – 7 Lakh
Tiago Ev

Expected launch dateNov 2022
Range300 – 350 km
Expected Price 12 – 15 Lakh
Altroz Ev

8.Nexon EV long range


वही जो नंबर नाइन की कारें हैं जिनको टाटा कंपनी के इस साल में लॉन्च करने वाली है। जो Nexon EV का लॉन्ग रेंज मॉडल वो लगभग एक सिंगल चार्ज में लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। लेकिन जो करेंट मॉडल Nexon EV एक सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक की रेंज देता है। एक्सपेक्टेड रेंज बताई जा रही है।

Nexon EV long range Electric car in India

Nexon EV long range वाले मॉडल के अंदर बैटरी बैकअप बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा मोटर के अंदर अपडेट किए गिये है , जिसकी मदद से आपको रेंज थोड़ी सी ज्यादा मिलने वाली टाटा कंपनी इसकी प्राइसिंग पहले से ज्यादा रख सकती है।

Expected launch date May
Range 400 km
Expected Price17 Lakh+
Nexon EV long range

9.Tata punch ev Electric car in India

वैसे आपको बता दे punch एक माइक्रो suv कार है। और आज के डेट में काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी रेडी है, इंडिया में लॉन्च के लिए।

Tata punch ev Electric car in India

आज की डेट में इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इसी के साथ इसका सीएनजी मॉडल भी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी सबसे पहले इसके सीएनजी मॉडल को इंडिया में लॉन्च करेगी।

और उसके बाद Ev मॉडल लॉन्च करेगी ।
Tata punch ev एक सिंगल चार्ज में लगभग डेढ़ 150 से 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह एक्सपेक्टेड रेंज बताई जा रही है। punch ev की कीमत इंडियन मार्केट में ₹8 लाख से शुरू हो सकती है।

Expected launch date October
Range150 – 180 km
Expected Price8 Lakh+
Tata punch ev

10 Tata sierra Electric car in India


वहीं टाटा की तरफ से एक और कार आ रही जिसका काफी लोग इंतज़ार कर रहे है मार्किट में और वो Tata sierra हलाकि sierra को भी autoexpo में शोकेस किया जा चुका है। और ये टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसकी एक्सपेक्टेड रेंज 500 किलोमीटर तक बताई जा रही है ,एक सिंगल चार्ज में।

Tata sierra Electric car in India

क्योंकि ये एक बड़ी suv कार होने वाली है तो इसमें बड़ी बैटरी के साथ बैकअप देखने को मिल जाएगा, जिसकी मदद से tata sierra काफी अच्छी रेंज दे देगी। और इसके एक्सटर्नल लुक बहुत ही जबरदस्त होने वाला है ,और sierra के इंटीरियर में वो काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

और मुझे लगता है की टाटा कंपनी इस EV सेगमेंट की किंग बन सकती है। क्यूंकि मार्केट में य हर बार कुछ नया लेके आते है।

Expected launch date March 2023
Range500 km
Expected Price14 Lakh +
Tata sierra

आज की डेट में Tata Nexon EV को काफी पसंद किया जा रहा है। और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सॉन ev है।

Tata sierra Electric car in India

आने वाले समय में टाटा का बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट इलैक्ट्रिक सेगमेंट में कर रहा है। ये सभी कारें जब के लिए मार्केट में लॉन्च हो जाएंगी तो टाटा ev मार्केट में तहलका मचा देगा।
यह 10 कार थी जिनको ऐसी साल लांच किया जाना है ,और आप किस EV कार के इंतज़ार में कमेंट कर के जरूर बताएगा और पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर भी कर दीजियेगा धन्यवाद।

Do electric cars use direct current?

image credit-electricaltechnology.org

आप आपको बताते हैं कि electric car used both current alternate current or direct current. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार को किस तरह के करंट से चार्ज कर रहे हैं। पर ज्यादातर देखने में यह आता है कि कार की बैटरी इलेक्ट्रिसिटी को डीसी करंट में स्टोर करती है। और फिर डीसी करंट से एसी करंट में कन्वर्जन होकर इलेक्ट्रिक कार की मोटर को पावर मिलती है। क्योंकि एसी मोटर ज्यादा एफिशिएंट होती है, डीसी मोटर से अगर तुलना करें तो। इसलिए यह देखने को मिलता है कि ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों में एसी मोटर का यूज़ होता है। पर कुछ इलेक्ट्रिक कारें हैं जो डीसी मोटर भी यूज करती हैं।

Read Also:-

World Food Safety Day 2022 | जानिए विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का इतिहास, महत्व और क्या है इस वर्ष की थीम।

World Anti-Tobacco Day 2022 | विश्व तंबाकू निषेध दिवस , ऐसा करने से आप 10 दिनों में छोड़ सकते तंबाकू की लत।

Instagram Par Followers Badhane Wala App | जिसका इस्तेमाल कर आप Followers और Like बढ़ा सकते

Exit mobile version