World Photography Day in Hindi | विश्व फोटोग्राफी डे 2021

3 Min Read
World Photography Day in Hindi

World Photography Day in Hindi वर्ल्ड फोटोग्राफी डे प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाने का उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। तथा पुरानी यादों को समेटकर रखना।

दुनिया की सुंदरता को समेट कर यादें ताजा हो जाती हैं। इसी की याद में 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस मनाने का मकसद दुनिया भर के फोटोग्राफर को एक जुट करना है।

वर्ल्ड फोटोग्राफी का इतिहास

फोटोग्राफी दो शब्दों से मिलकर बना है (फोटो+ग्राफी) फोटोग्राफी ग्रीक शब्द फोटोज (प्रकाश) और ग्राफी (खींचना) से मिलकर बना है। इस शब्द का पहली बार प्रयोग 1839 में वैज्ञानिक सर जॉन एफ.डब्ल्यू. हशरेल ने किया था। (World Photography Day in Hindi)

विश्व फोटोग्राफी दिवस पूरी दुनिया में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। फोटोग्राफी केवल यादों को संजोने तक सीमित नहीं है, बहुत से लोग इसे अपने व्यवसाय के रूप में काम करते हैं। अगर आपने थ्री इडियट्स फिल्म देखी होगी, तो फरहान नाम के अभिनेता ने IIT छोड़ कर फोटोग्राफी में अपना करियर बनाया।

World Photography Day in Hindi
World Photography Day

विश्व में पहली फोटो 19 अगस्त 1839 को वैज्ञानिक सर जॉन एफ.डब्ल्यू. हशरेल ने ली थी। अमेरिकी फोटोग्राफर रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने 1839 की शुरुआत में एक सेल्फी ली। इन्होंने अपना कैमरा सेट किया और लेंस कैंप को हटाकर फ्रेम में चलकर फोटो लिया। इसे अब सेल्फी कहा जाता है।

फोटोग्राफी के प्रकार

World Photography Day हर वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है। फोटोग्राफर फोटो अलग-अलग उद्देश्य के लिए खींचते है। कुछ लोग अपनी यादों को समेटने लिए तो कुछ लोग व्यवसाय के लिए फोटोग्राफी करते है। फोटोग्राफी अलग-अलग क्षेत्र में की जाती है जैसे- वेडिंग फोटोग्राफी (Wedding Photography), वन्यजीव फोटोग्राफी (Wildlife Photography), लैंडस्केप फोटोग्राफी (Landscape Photography), इवेंट फोटोग्राफी (Event Photography) फैशन फोटोग्राफी (Fashion Photography), पोर्ट्रेट फोटोग्राफी (Portrait Photography), आदि में अपना करियर बनाते है।

विश्व फोटोग्राफी डे की शुरुआत

World Photography Day in Hindi ऑस्ट्रेलिया के फोटोग्राफर कोर्स्के आरा ने 2009 में ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाने की योजना पर काम करना शुरू किया। और इस प्रकार 19 अगस्त 2010 को पहला “विश्व फोटोग्राफी डे” मनाया गया। 19 अगस्त 2010 को पहली बार ग्लोबल गैलरी में 250 फोटो अपलोड की गयी। और 100 से ज्यादा लोगों ने इस देखा और शेयर किया। तभी से प्रत्येक वर्ष World Photography Day मनाया जाने लगा।

World Photography Day 2021 theme

अभी तक कोई थीम नहीं जारी की गयी। सोशल मीडिया पर #WorldPhotographyDay टैग कर अपनी फोटो को शेयर करे। (World Photography Day 2021 theme)

FAQ’s

Q. विश्व फोटोग्राफी डे कब मनाया जाता है?

Ans : विश्व फोटोग्राफी डे प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ेः-

Earth Observation Satellite-3(EOS-3)| EOS-3 सैटेलाइट इतिहास रचने से चुका

Raksha Bandhan 2021| रक्षाबंधन कब है, जाने शुभ मुहूर्त, तिथि

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment