DailyHunt Hindi, Hindi news, Latest News,हिंदी न्यूज़,Breaking News

World Hepatitis day in Hindi | हेपेटाइटिस से हर रोज हजारों लोगों की मृत्यु होती है। International Hepatitis day 2022

World Hepatitis day in Hindi

World Hepatitis day in Hindi: पूरी दुनिया में हर वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। हेपेटाइटिस कई प्रकार की बीमारी है। जिसमें हेपेटाइटिस-बी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है। इस बीमारी में लीवर खराब होता है, लीवर कैंसर तथा कभी-कभी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

हलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में हेपेटाइटिस के प्रकार और इससे होने वाली बीमारी के बारे में जानेंगे। कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दे।

ये भी पढ़ेः- Geeta Jayanti Festival in Hindi | जानिए कब मनाया जाता है गीता जयंती, Gita Jayanti 2022

World Hepatitis day in Hindi (विश्व हेपेटाइटिस दिवस)

हेमेटाइटिस डे हर वर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है। इस वर्ष यानि 2022 में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, हेपेटाइटिस-ए और हेपेटाइटिस-डी&ई के प्रति जागरुक करना है।

हेपेटाइटिस क्या है?

हेपेटाइटिस में सामान्यता लीवर में सूजन होती है। ये सूजन लीवर कोशिकाओं को प्रभावित करता है। हेपेटाइटिस वायरस ए, बी, सी, डी और ई के कारण होता है। ये संक्रमण, ध्रूमपान और शराब के सेवन से लीवर प्रभावित होता है। हालिक, हेपेटाइटिस ऑटोइम्यून बीमारियों और अनियमित दवाओं के सेवन से भी हेपेटाइटिस का संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।

World Hepatitis day in Hindi
World Hepatitis day in Hindi

हेपेटाइटिस के प्रकार

हेपेटाइटिस-एः- हेपेटाइटिस ए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह दूषित जल, भोजन और दूषित वायु के कारण फैलता है।

लक्षणः- जी मतला, उल्दी, दस्त, निम्न प्रकार का बुखार और लीवर के आसपास दर्द होना।

हेपेटाइटिस-बीः- हेपेटाइटिस बी वायरस संक्रमित खून, वीर्य तथा शरीर के अन्य तरल पदार्थ के सम्पर्क में आने से फैलता है। जन्म के दौरान माँ के प्लासेन्टा के द्वारा बच्चों में संक्रमण फैल जाता है। हेपेटाइटिस के लक्षण पहले छह माह तक पता नहीं चलता है।

लक्षणः- अधिक थकान, भूख न लगना, जी मतला, उल्दी, दस्त, निम्न प्रकार का बुखार और लीवर के आसपास दर्द होना।

हेपेटाइटिस-सीः- हेपेटाइटिस-सी संक्रमित रक्त के सम्पर्क में आने से फैलता है। ये रक्त ट्रांसफ्यूजन और दूसरे प्रोडक्ट्स/प्रोसेस के जरिए से होता है, इसीलिए रक्त का ट्रांसफ्यूजन का विशेष ध्यान रखा जाता है। हेपेटाइटिस -सी का लक्षण दिखाई नहीं देता है। इसीलिए इसका इलाज सही समय पर नहीं हो पाता है। गम्भीर हेपेटाइटिस सी में लीवर खराब हो जाता है। जिससे लोगों की मृत्यु हो जाती है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा मृत्यु हेपेटाइटिस सी से होती है। यह हेपेटाइटिस ए और हेपेटाइटिस बी से ज्यादा खतरनाक होता है।

World Hepatitis day in Hindi

हेपेटाइटिसः- डी&ईः- हेपेटाइटिस डी मुख्य रुप से हेपेटाइटिस बी के मरीजों को होता है। हेपेटाइटिस ई मुख्यतः दूषित पानी से होता है।

हेपेटाइटिस के रोकथाम और उपचार

World Hepatitis day in Hindi: लीवर संक्रमण के बढ़ने के साथ, वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करना समय की मांग है. हेपेटाइटिस से पीड़ित ज्यादातर लोग संक्रमण से अनजान होते हैं, इस प्रकार देर से ट्रीटमेंट हो पाता है और सही तरह का इलाज नहीं मिल पाता है.

दूषित पानी पीने से बचें, खासकर खराब स्वच्छता वाले क्षेत्रों से, ये तय करें कि दूषित सुई/सिरिंज के जरिए वायरस के संकुचन से बचने के लिए हर बार आप पर एक नई सुई/सिरिंज का इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों के लिए हेपेटाइटिस बी टीकाकरण की सिफारिश की जाती है, क्योंकि उनमें संक्रमण विकसित होने का ज्यादा खतरा होता है।

FAQ’s

Q. विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?

Ans: 28 जुलाई

ये भी पढ़ेः-

Saira Banu Age, Husband, children, Height, Family, Wikipedia Biography in Hindi | Saira Banu ki Jivani

Geeta Phogat Age, Boyfriend, Husband, Family, Wikipedia, Biography in Hindi

Breast Cancer in Hindi | ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के कारण, लक्षण और उपचार

Exit mobile version