Valentine Week 2022: फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से शुरु हो जाता है प्यार का सिलसिला, जाने क्यों मनाया जाता पहले दिन Rose day

4 Min Read

Valentine Week 2022: Valentine day सप्ताह 7 फरवरी से शुरु हो जाता है। हर वर्ष 7 फरवरी को Rose day यानि गुलाब दिवस मनाया जाता है। प्यार करने वाले को फरवरी वीक का इंतजार काफी बेसबरी से रहता है। Happy Rose day क्यों मनाया जाता है जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ा।

Valentine Week 2022 (Happy Rose day)

आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत रोज डे (Rose day) से होती है। और 14 फरवरी तक अगल-अगल दिन के रुप में मनाया जाता है। रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है। लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। लेकिन हर रंग के गुलाब का मतलब एक ही हो ऐसा नहीं है। हर रंग के गुलाब का मतलब अलग-अलग है।

गुलाब का हर रंग कुछ कहता है

वैलेंटाइन डे वीक आते ही गुलाबों का बाजार आसमान छूने लगता है। मार्केट में कई रंग के गुलाब मिलते है जैसे लाल गुलाब, सफेद गुलाब, ऑरेंज गुलाब, पीला गुलाब, पिंक गुलाब मार्केट में उपलब्ध है सभी रंगों के गुलाब के मतलब भी अलग-अलग होता है।

लाल गुलाब (Red Rose)- लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है। इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हो कि आप अपने तानी पार्टनर से कितना प्यार करते हो।

पीला गुलाब (Yellow Rose)- पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। आप इसे सामने वाले को देकर अपनी दोस्ती का इजहार कर सकते हो। पीला रंग खुशी और हेल्थ का प्रतीक माना जाता है।

सफेद गुलाब (White Rose)- सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है। जब कभी अपने पार्टनर या दोस्त से कुछ अनबन हो जाये तो सफेद गुलाब देकर पुरानी बातों को भूलकर नई जिन्दगी की शुरुआत करें।

पिंक गुलाब (Pink Rose)- रोज डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं होता है। पिंक गुलाब अपने माता-पिता, भाई और बहन को भी दे सकते है। पिंक गुलाब किसी को धन्यवाद के लिए दिया जाता है।

ऑरेंज गुलाब (Orange Rose)- ऑरेंज गुलाब रंग के गुलाब को जुनून का प्रतीक माना जाता है इस अपने प्यार में जूनून और उत्साह के लिए अपने पार्टनर को दे सकते है।

प्यार भरी Hindi Shayari

Valentine Week 2022
Happy Rose day

फूल खिलते है बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवा होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
ये फशाना तो निगाहों से बंया होता है।
Happy Rose day

फूल खिलते है ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती हैं आपकी निगाहों में,
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यु दुआ बार-बार आपको।

Read Also:-

Happy Valentines Day 2022: वैलेंटाइन डे पर कैसे करे अपने प्यार का इजहार (in Hindi)

International Childhood Cancer day 2022 in Hind: जाने क्यों मनाया जाता है विश्व चाइल्डहुड कैंसर दिवस

Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर की देवी, स्वरलोक की माँ स्वर्गलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान किया।

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment