Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में ट्रेन हादसा हुआ। बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरा, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। और कई घायल है।
ये भी पढ़ेः- Urfi Javed ने मुस्लिम कट्टरपंथियों को जम कर सुनाया|Tight slap by Urfi Javed on da face of some extremists
Train Accident
पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी के मैनगुड़ी में बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गयी है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। कई लोग घायल हो चुके है जिनमें से 20 लोगों को अस्पताल भेजा जा चुका है। बीकानेर एक्सप्रेस में 12 डिब्बे थे जिसमें से 6 डिब्बा क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहटी राज्य के बीच में चलती है। यह हादसा मैनगुड़ी पार करके हुआ है।
यह घटना शाम 5ः15 मिनट का है। बीकानेर एक्सप्रेस में 12 बोगियां थी, जिसमें 6 बोगी पटरी से नीचे उतर गयी। डिब्बे में फंसे यात्री को निकालने का बचाव कार्य जारी है।
घायल यात्री को प्राथमिक इलाज के लिए 51 एंबुलेंस घटना स्थल पर रवाना किया चुका है। जलपाईगुड़ी के लिए रिलीफ ट्रेन रवान हो चुकी है। उत्तरी बंगाल के मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर रखे गए हैं। सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को जल्द से जल्द रिपोर्ट करने को कहा गया है।
Train Accident
जलपाईगुड़ी के डीएम ने जानकारी दी है कि 20 लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मिला है। सभी का इलाज चल रहा है। CPRO रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर से 308 यात्री रवाना हुए थे।
रेस्क्यू हेल्पलाइन नम्बर
इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 6 कोच पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे बिल्कुल उल्टे पड़े हैं।
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवेज द्वारा हेल्पलाइन नंबर
दानापुर- 06115-232398/07759070004
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं- 02773677/ 05412-253232
सोनपुर – 06158-221645
नौगछिया- 8252912018
बरौनी- 8252912043
खगड़िया -825291203
मुआवजे का ऐलान
अभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा। आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे।
ये भी पढ़ेः-
Arrest Warrant Issued Against स्वामी प्रसाद मौर्या
UP Election 2022 Date | यूपी विधानसभा चुनाव को घोषणा। सात चरणों में होगा चुनाव
Bhopal Gas Tragedy Case Study In Hindi|1984 भोपाल गैस कांड का कौन जिम्मेदार था ?