Toyota Hilux: टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक भारत में नये लुक से साथ लॉच किया जा रहा है। गुरुवार को टोयोटा हिलक्स मोटर की लुक लॉच किया है। इसकी कीमत का एलान मार्च 2022 में किया जायेगा।
ये भी पढ़ेः- Kavita Bhabhi | कविता भाभी ने दिये ऐसे सीन्स रातों-रातों हुई फेमस
टोयोटा ने Toyota Hilux पिकअप लॉच किया
टोयोटा मोटर ने Toyota Hilux पिकअप का बहुलोकप्रिय लुक जारी कर दिया है। Toyota Hilux की कीमत एलान मार्च 2022 में किया जायेगा। जब इसे अधिकारिक तौर पर बाजार में लाया जायेगा। इसकी बुकिंग शुरु कर दी गयी है। जो भी इस खरीदना चाहते है वे एक लाख रुपये देकर बुकिंग करा सकते है। इसकी ड्रिलेवरी मार्च में की जायेगी।
टोयोटा हिलक्स देश में जापान की कार ब्रांड का पहला लाइफस्टाइल पिकअप ट्रेक है। जिसे मार्च 2022 में लॉच किया जायेगा। इस नये पिकअप का सीधा मुकाबला Isuzu V-Cross (इसुजु वी-क्रॉस) से होगा। टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो Toyota Fortuner SUV (टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी) में इस्तेमाल किया गया है।
लुक और डिजाइन
नई टोयोटा हिलक्स मस्कुलर बंफर के साथ आकर्षक प्रिंट लुक दिया गया है। इसमें मोटी सील्ड प्लेट के साथ सिल्वर स्किड प्लेट,हेक्सागोनल-शेप्ड ग्रिल का प्रयोग किया गया। एलईडी हेडलाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स Hilux के लुक को और आकर्षक बनाते हैं।
Toyota Hilux Pickup के शानदार फीचर्स
लाइफस्टाइल पिकअप होने के नाते इसमें शानदार फीचर्स और लुक दिया गया है। इसके केबिन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे टोयोटा कंपनी लोकप्रिय बनाने के लिए एसयूवी Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्यूनर) से प्रेरित है। 8 इंच का डिसप्ले, टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, सॉफ्ट-टच लेदर अपहोल्स्ट्री, स्टोरेज के साथ ड्राइवर आर्मरेस्ट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा फीचर्स
5 स्टार के साथ इसका जाँच की गयी है। इसमें 7 एयरबैंग, पीछे और आगे पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसी द्वारा 5 स्टार दिया गया।
इंजन और पावर
Hilux में Fortuner जैसा ही 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है. इसका मतलब है कि यह इंजन 204hp की पावर और 420 Nm का टॉर्क (ऑटोमैटिक वेरिएंट में 500 Nm) जेनरेट करता है। फॉर्च्यूनर की तरह, हिलक्स पर ट्रांसमिशन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं।
बाजार में मांग
टोयोटा हिलक्स पिकअप का फीचर्स को देखते हुए बाजार में इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। निर्माता इसके मांग के आधार पर इसके फीचर्स पर विशेष ध्यान दे रहे है। भारत में इसकी बिक्री मार्च 2022 में होगी। इसकी बुकिंग शुरु कर दी गयी है। जो इसे खरीदने के इच्छुक है वह एक लाख रुपया देकर अपनी बुकिंग कर सकते है।
ये भी पढ़ेः-
Aparna Yadav Has joined BJP: मुलायम की छोटी बहू ने भाजपा पार्टी ज्वांइन की। जाने पूरा न्यूज़
World Cancer Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, क्या है लक्षण