DailyHunt Hindi, Hindi news, Latest News,हिंदी न्यूज़,Breaking News

Thyroid Symptoms in Hindi | जानिए थायराइड के लक्षण, कारण, इलाज, दवा और उपचार

Thyroid Symptoms in Hindi

Thyroid Symptoms in Hindi: थायरॉइड अनियमित खान-पान, अस्वस्थ और तनावपूर्ण जीवन के कारण होता है। आयुर्वेद के अनुसार, वात, कफ और पित्त के कारण थायराइड के लक्षण हो सकते है। जानिए थायराइड के लक्षण, किस कारण से होता है। थायराइड के लिए आप आयुर्वेदिक इलाज को आजमा सकते है।

ये भी पढ़ेः- Height Kaise Badhaye | 30 दिनों में बढ़ सकती है 2-4 इंच हाइट। अगर आप करते है ये 5 काम।

Thyroid Symptoms in Hindi (थायरॉइड के लक्षण)

थायराइड के लक्षणः- अत्यधिक थकान, बालों का झड़ना, पीरियड का समय से न आना, मोटापा होना, बार-बार भूख लगना, पसीना आना थायराइड के लक्षण है।

अगर हम भारत की बात करें तो 100 में 10 व्यक्ति थाइरॉइड से जूझ रहे है। इसकी चपेट में आने वाले लोग कई प्रकार की शारीरिक समस्यओं की चपेट में आ रहे है। थायरॉइड के कई लक्षण सामान्य होते है लेकिन कुछ लोग इसे समझ नहीं पाते है। लेकिन यदि समय के रहते ही आप को इसके लक्षण का पता चल जाये तो आप इसकी रोकथाम कर सकते है।

थायरॉइड क्या है (What is Thyroid)

थायरॉइड ग्रन्थि में आई गड़बड़ी को थायरॉइड कहा जाता है। Thyroid gland को अवटु ग्रन्थि कहा जाता है। Thyroid gland को मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है।

यह Thyroid ग्रन्थि Tri–iodothyronin (T3) और Thyrocalcitonin नामक हार्मोन स्रावित करती है। ये हार्मोन शरीर के चयापचय दर और अन्य विकास तंत्रों को प्रभावित करते हैं। Thyroid harmone हमारे शरीर की सभी प्रक्रियाओं की गति को नियंत्रित करता है।

Thyroid Symptoms Thyroid Symptoms in Hindi | जानिए थायराइड के लक्षण, कारण, इलाज, दवा और उपचार
Thyroid Symptoms in Hindi

थायरॉइड के प्रकार (Types of Thyroid)

1. थायरॉइड ग्रंथि की अतिसक्रियता (Hyperthyrodism)
2. अल्पसक्रियता (Hypothyrodism)

थायरॉइड ग्रंथि की अतिसक्रियता (Hyperthyrodism)

थायरॉइड ग्रंथि अतिसक्रियता के कारण T4 And T3 हार्मोन्स अवश्यकता से अधिक स्रावित होने लगता है। और जब यह हार्मोन्स अधिक मात्रा में स्रावित होने लगता है तो शरीर की ऊर्जा अधिक मात्रा में उपयोग होने लगती है। इसे ही हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहते हैं। यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक समस्या होती है।

हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) से होने वाली समस्या

अल्पसक्रियता (Hypothyrodism)

थायराइड की अल्प सक्रियता से अल्पसक्रियता (Hypothyrodism) बीमारी हो जाती है। इसकी पहचान हैः-

थायरॉइड हार्मोन्स का काम (Function of Thyroid Hormones in Hindi)

Thyroid Symptoms in Hindi

थायरॉइड होने का कारण

थायरॉइड के घरेलू उपचार

हल्दी और दूध के सेवन से थायरॉइड का इलाज

नियमित रुप से हल्दी और दूध का सेवन करने से थायरॉइड का इलाज किया जाता है।

मुलेठी से थायरॉइड का इलाज

मुलेठी का सेवन करें। मुलेठी में पाया जाने वाला प्रमुख घटक ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड थायरॉइड कैंसर सेल्स (Thyroid Cancer Cells) को बढ़ने से रोकता है।

तुलसी से थायरॉइड का इलाज (Thyroid Symptoms in Hindi)

तुलसी सभी घरों में पाया जाता है। तुलसी हमारे कई बीमारी के इलाज के लिए फायदेमंद है। थायरॉइड के इलाज तुलसी की पत्ती का सेवन करने से कम किया जा सकता है।

काली मिर्च से थायरॉइड का इलाज

थायरॉइड के इलाज के लिए आहार में नियमित रुप से काली मिर्च का सेवन करना चाहिए।

नारियल के तेल से थायरॉइडका इलाज

नारियल के तेल का उपयोग थायरॉइड की क्रिया शीलता को बनाये रखने में मदद करता है, इसी लिए थायरॉइड मरीज को अपने खाने के तेल में नारियल का तेल उपयोग करना चाहिए।

थायरॉइड के दौरान आपका खान-पान (Thyroid Symptoms in Hindi)

Disclaimer:- इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी एक सामान्य जानकारी है। यदि आपको थायरॉइड की समस्या है तो चिकित्सक से सलाह ले। इस किसी मेडिकल्स या प्रोफेसर चिकित्सक की सलाह पर न ले।

ये भी पढ़ेः-

Asthma Disease in Hindi | दमा के कारण, उपचार और रोकथाम के तरीके।

Test Tube Baby in Hindi | IVF के द्वारा नि:संतानता को है हराना।

Motapa kaise kam kare | Weight Loss tips in Hindi | मोटापा (वजन) कम करने के 10 उपाय।

Exit mobile version