Site icon DailyHunt Hindi, Hindi news, Latest News,हिंदी न्यूज़,Breaking News

T-20 World Cup 2022 Schedule| 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला

T-20 World Cup 2022 Schedule

T-20 World Cup 2022 Schedule

T-20 World Cup 2022 Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रही है। इस साल के अन्त में टी-20 वर्ल्ड का महाकुम्भ शुरु होने जा रहा है। भारत पाकिस्तान के खिलाफ अभियान शुरु करेगा।

Read Also :- World Cancer Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, क्या है लक्षण

T-20 World Cup 2022 Schedule (टी-20 वर्ल्ड कप 2022)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रही है। ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप में का पूरा कार्यक्रम जारी कर दी है। सुपर 12 में दो ग्रुपों में बाँटा गया है। 13 नवम्बर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मेलबर्न में खेला जायेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से शुरु होगी। 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर मैच खेला जायेगा जिसमें दो ग्रुप होंगे। दोनों ग्रुपों में चार-चार टीमें होगी। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी।

राउंड-1

ग्रुप-ए

श्रीलंका, नामीबिया और दो क्वालीफायर टीम के बीच होगा।

ग्रुप-बी

वेस्टइंडीज, स्काटलैंड और दो क्वालीफायर टीम के बीच होगा।

सुपर-12 की टीमें

ग्रुप-ए

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और ग्रुप-ए का विजेता ,ग्रुप-बी का उपविजेता से भिड़ेंगी।

ग्रुप-बी

भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और ग्रुप-बी का विजेता, ग्रुप-ए का उप विजेता से भिड़ेंगी।

टी-20 विश्व कप का पूरा कार्यक्रम Schedule (राउंड-1)

तारीखमैचस्थानसमय
16 अक्टूबरश्रीलंका vs नामीबियाजिलांगसुबह 9ः30
16 अक्टूबर क्वालीफायर-2 vs क्वालीफायर -3जिलांग दोपहर 1ः30
17 अक्टूबर वेस्टइंडीज vs स्काटलैंड होबार्ट सुबह 9ः30
17 अक्टूबर क्वालीफायर-1 vs क्वालीफायर-4होबार्ट दोपहर 1ः30
18 अक्टूबर नामीबिया vs क्वालीफायर-3जिलांग सुबह 9ः30
18 अक्टूबर श्रीलंका vs क्वालीफायर-2जिलांग दोपहर 1ः30
19 अक्टूबर स्काटलैंड vs क्वालीफायर-4होबार्ट सुबह 9ः30
19 अक्टूबर बेस्टइंडीज vs क्वालीफायर-1होबार्ट दोपहर 1ः30
20 अक्टूबर श्रीलंका vs क्वालीफायर-3जिलांग सुबह 9ः30
20 अक्टूबर नामीबिया vs क्वालीफायर-2जिलांग दोपहर 1ः30
21 अक्टूबर वेस्टइंडीज vs क्वालीफायर-4होबार्ट सुबह 9ः30
21 अक्टूबर स्काटलैंड vs क्वालीफायर-1होबार्ट दोपहर 1ः30
T-20 World Cup 2022 table
T-20 World Cup 2022 Schedule

टी-20 विश्व कप का पूरा कार्यक्रम Schedule (सुपर-12)

तारीख मैच स्थान समय
22 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी दोपहर 12ः30
22 अक्टूबर इंग्लैंड vs अफगानिस्तानपर्थशाम 4ः30
23 अक्टूबर ग्रुप-ए का विजेता vs ग्रुप-बी का उप विजेता होबार्ट सुबह 9ः30
23 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तानमेलबर्न दोपहर 1ः30
24 अक्टूबर बांग्लादेश vs ग्रुप-ए का उप विजेता होबार्ट सुबह 9ः30
24 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका vs ग्रुप-बी का विजेता होबार्ट दोपहर 1ः30
25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs ग्रुप-ए का विजेता पर्थ शाम 4ः30
26 अक्टूबर इंग्लैंड vs ग्रुप-बी का उप विजेता मेलबर्न सुबह 9ः30
26 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मेलबर्न दोपहर 1ः30
27 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश सिडनी सुबह 8ः30
27 अक्टूबर भारत vs ग्रुप-ए का उप विजेता सिडनी दोपहर 12ः30
27 अक्टूबर पाकिस्तान vs ग्रुप-बी का विजेता पर्थ शाम 4ः30
28 अक्टूबर अफगानितान vs ग्रुप-बी का उप विजेता मेलबर्न सुबह 9ः30
28 अक्टूबर इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न दोपहर 1ः30
29 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs ग्रुप-ए का विजेता सिडनी दोपहर 1ः30
30 अक्टूबर बांग्लादेश vs ग्रुप-बी का विजेता ब्रिसबेनसुबह 8ः30
30 अक्टूबर पाकिस्तान vs ग्रुप-ए का उप विजेता पर्थ दोपहर 12ः30
30 अक्टूबर भारत vs दक्षिण अफ्रीका पर्थ शाम 4ः30
31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs ग्रुप-बी का उप विजेता ब्रिसबेन दोपहर 1ः30
01 नवम्बरअफगानिस्तान vs ग्रुप-ए का विजेता ब्रिसबेन सुबह 9ः30
01 नवम्बर इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड ब्रिसबेन दोपहर 1ः30
02 नवम्बर ग्रुप-बी का विजेता vs ग्रुप-ए का उप विजेता एडिलेड सुबह 9ः30
02 नवम्बर भारत vs बांग्लादेश एडिलेड दोपहर 1ः30
03 नवम्बर पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका सिडनी दोपहर 1ः30
04 नवम्बर न्यूजीलैंड vs ग्रुप-बी का उप विजेता एडिलेड सुबह 9ः30
04 नवम्बर ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान एडिलेड दोपहर 1ः30
05 नवम्बर इंग्लैंड vs ग्रुप-ए का विजेता सिडनी दोपहर 1ः30
06 नवम्बर दक्षिण अफ्रीका vs ग्रुप-ए का उप विजेता एडिलेड सुबह 5ः30
06 नवम्बर पाकिस्तान vs बांग्लादेश एडिलेड सुबह 9ः30
06 नवम्बर भारत vs ग्रुप-बी का विजेता मेलबर्न दोपहर 1ः30
T-20 World Cup 2022 table

नाकआउट चरण Schedule

तारीख मैच स्थान समय
09 नवम्बर पहला सेमीफाइनल सिडनी दोपहर 1ः30
10 नवम्बर दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड दोपहर 1ः30
13 नवम्बर फाइनल मेलबर्न दोपहर 1ः30
T-20 World Cup 2022 table

Read Also:-

Supreme Court allows reservation in NEET exam | उच्चतम न्यायालय ने OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी

Aparna Yadav Has joined BJP: मुलायम की छोटी बहू ने भाजपा पार्टी ज्वांइन की। जाने पूरा न्यूज़

Sirisha Bandla Biography in hindi, Parents, Husband, सिरीशा बंदला की आत्मकथा

Exit mobile version