Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4 Min Read
Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: भारत के सुपर स्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को हम सब को छोड़कर इस दुनिया से चले गये।

ये भी पढ़ेः- Kavita Bhabhi | कविता भाभी ने दिये ऐसे सीन्स रातों-रातों हुई फेमस

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary (सुशांत सिंह राजपूत जयंती)

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। वे भली ही क्यों न इस दुनिया को छोड़कर चले गये हो लेकिन उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते है और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को इस दुनिया से अलविदा क्यों न कह गये हो लेकिन पूरी दुनिया में उनके फैन्स है। जो उन्हें याद करते है।

सुशांत सिंह राजपूत अपने कैरियर की शुरुआत धारावाहिक टेलीविजन से की था। फिल्मी दुनिया में उन्होंने 2013 में कदम रखा था। उनके फिल्म की पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है।

काई पो चे (Kai Po Che) – 2013

काई पो चे फिल्म सुशांत सिंह की पहली फिल्म था। इस फिल्म के साथ सुशांत सिंह ने फिल्मी दुनिया का डेब्यू किया था। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर थे। इस फिल्म में राजकुमार राव और अमित सुधा मुख्य भूमिका में थे। सुशांत सिंह ने इसमें एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। जो दर्शकों को काफी लोकप्रिय ली।

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary
Sushant Singh Rajput

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी (Detective Byomkesh Bakshy) – 2015

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी फिल्म सुशांत की ही नहीं यह फिल्म जगत की सबसे अंडररेटेड फिल्मों में से एक है। सुशांत ने इस फिल्म में एक बंगाली खुफिया ब्योमकेश बख्शी का किरदार निभाया था। यह दिवाकर बनर्जी के डायरेक्ट के नीचे बनी थी। यशराज बैनर तले फिल्म काफी लोक प्रिय फिल्म थी।

एमएस धोनी (MS Dhoni) – 2016

यह फिल्म भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर फिल्म माया गया था इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी की भूमिका निभायी थी। फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि सुशांत के अतिरिक्त इस किरदार को और कोई नहीं निभा सकता था। यह फिल्म कई अवार्ड अपने नाम किया था। इस फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था। इसके बाद सुशांत बॉलीवुड के स्टार एक्टर बन गए थे। (Sushant Singh Rajput Birth Anniversary)

सोनचिरैया (Sonchiriya) -2019

इसके बाद 2019 में सोनचिरैया (Sonchiriya) आयी थी जो कम बज़ट में बनी थी। लेकिन सुशांत ने एकदम अलग एक डाकू की भूमिका निभाई थी।

छिछोरे (Chhichhore) -2019

सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सुशांत सिंह राजपूत की यह आखिरी फिल्म था। इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आयी थी। लोगों का बहुत प्यार मिला था। इस फिल्म को दंगल के निर्देशक नितीश तिवारी ने किया था।

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” जो 2020 में आयी थी। जो इसकी मृत्यु के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गयी थी।

Q.सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कब हुई?

Ans: सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु 14 जून 2020 को हुई। सुशांत सिंह राजपूत एक फिल्म अभिनेता थे।

ये भी पढ़ेः- Toyota Hilux: टोयोटा की हिलक्स पिकअप काफी अकर्षक लुक है। जाने कब होगी लांच

World Cancer Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, क्या है लक्षण

Bumrah की वाइफ Sanjana Ganesan हॉटनेस की सारी हदें पार,बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment