खेल

England vs India | भारत टॉस जीतकर बैटिंग करने का किया फैसला

England vs India भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे मुकबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। England vs India के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, रविन्द्र जडेजा टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

IND playing Team

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजी को टीम में जगह दी गयी है।

ENG Playing Team

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (C), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सामी कुरेन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन को टीम में जगह दी गयी है।

भारतीय टीम के कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों बाद पहली बार टॉस जीता है। कोहली इंग्लैंड में लगातार 8 बार टॉस हारे थे। इस बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला कितना सही साबित होता है। जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े

England vs India टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में केएल राहुल (0) और दूसरे ओवर में चेतेश्वर पुजारा (1) को चलता किया। भारत के कप्तान विराट कोहली को भी सस्ते में चलता किया।

भारतीय टीम में खिलाड़ियों द्वारा दिया गया योगदान

रोहित ने 105 गेंद पर 19 रन बनाये।
राहुल ने 4 गेंदों का सामना किया और खात भी नहीं खोल सके
पुजारा ने 9 गेंदों का सामना किया और 1 ही रन बना सके।
कोहली (सी) भी सस्ते में ऑउट हो गये। रहाने भी किया टीम को निराश मात्र 18 रन ही बना सके।
पंत (wk) ने उमीद पर फेरा पानी और 2 रन बना कर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।
रविंद्र जडेजा भी रोहित का साथ नहीं दे सके। और 29 गेदों में 4 रन का योगदान दिया।
समी भी खात नहीं खोल सके उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगया था और टीम को जीत की राह दिखाई थी।
इशांत 10 गेद खेलकर नॉट आउट रहे और 8 रनों का योगदान दिया।
बुमराह का भी बल्ला नहीं चला और शुन्य रन पर सैम कुरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सिराज 3 रन बना कर आउट हो गये।

England vs India
England vs India

इस प्रकार भारत के मात्र 2 खिलाड़ी ही दो अंकों तक पहुंच सके। इस प्रकार भारत की पूरी टीम मात्र 78 रन पर ऑलआउट हो गयी।

England vs India जबाव में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 120 रन बिना विकेट गवायें बना लिये है। क्रीच पर रोरी बर्न्स 52 रन बनाकर नाटआउट है।, हसीब हमीद 60 रन बनाकर नॉटआउट है। इस प्रकार इंग्लैंड की टीम ने 42 रनों की लीड ले चुकी है। अगर दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पूरा दिन बल्लेबाजी करती है तो 320 या 350 रन का लक्ष्य भारत के सामने होगी।

इसे भी पढ़ेंः-

KGF 2 Movie review | केजीएफ 2 की रिलीज की घोषणा, प्रभास की सालार से भिड़ेगी

World Coconut day 2021 in Hindi | विश्व नारियल दिवस 2021, World Coconut day 2021 theme

Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.

Leave a Reply