Happy Valentines Day 2022: वैलेंटाइन डे पर कैसे करे अपने प्यार का इजहार (in Hindi)

3 Min Read

Happy Valentines Day 2022: वैलेंटाइन दिवस या संत वैलेंटाइन दिवस जो पूरी दुनिया में प्यार को इजहार करने के लिए मनाया जाता है। इस संत वैलेंटाइन दिवस क्यों कहते है। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Read Also:- Padma Awards 2022: CDS विपिन रावत को पद्म विभूषण, नीरज चोपड़ा को पद्मश्री सहित 128 लोगों की पूरी लिस्ट

Happy Valentines Day 2022 (हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022)

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है इसे संत वैलेंटाइन दिवस भी कहते है। अंग्रेजी बोलने वाले देश में इसे पारंपरिक दिवस के रुप में मनाते है। जिसमें एक प्रेमी दूसरे प्रेमी साथ से अपने प्यार का इजहार प्रेम पत्र या फूल देकर करता है। यह कई शहीद क्रिश्चियन की छुट्टी में एक वैलेंटाइन डे भी है। जिनके नाम वैलेंटाइन थे।

ये दिन प्रेम पत्रों के वैलेंटाइन का आदान-प्रदान के साथ गहरे संबंधों को दिखाता है। पूरी दुनिया में वैलेंटाइन यानि अपने दिलों की बात करने के लिए अपने प्रेमी साथी के साथ प्यार का इजहार करते है। 19 वीं सदी के अमेरिका में वैलेंटाइन कार्ड की लोकप्रियता जहां कई वैलेंटाइन कार्ड अब सामान्य ग्रीटिंग कार्ड प्यार की घोषणाओं के बजाय, संयुक्त राज्य अमेरिका में छुट्टियों के भविष्य व्यावसायीकरण के एक अग्रदूत था रहे हैं।

Valentines Day Shayari in Hindi

Happy Valentines day Shayari
Valentines Day Shayari in Hindi

फूल खिलते है ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती हैं आपकी निगाहों में,
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यु दुआ बार-बार आपको।

valentines-day
Valentines Day Shayari in Hindi

फूल बनकर हम महकना जानते है,
मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते है,
लोग खुश होते है हमसे क्यों कि ,
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते है।

Happy Valentines Day 2022 1 Happy Valentines Day 2022: वैलेंटाइन डे पर कैसे करे अपने प्यार का इजहार (in Hindi)

सालो साल महकते हैं,
खुशबू चुराते नहीं….
ये तेरी यादों के गुलाब
कभी मुरझाते नहीं !!

Happy Valentines Day 2022
Happy Valentines Day 2022

बात आँखों की सुनो दिलों में उतर जाती है,
ज़ुबा का क्या कहें कभी भी मुकर जाती है,
जो कह सको वो कहो जरिया चाहे जो भी हो,
जिन्दगी का क्या है गुजरना है गुजर जाती है।।

valentines day 2022

सब फैसले होते नहीं सिक्के उछाल के,
ये दिल के मामले है, जरा देख-भाल के,
और मोबाइलों के दौर अश्कि को क्या पता,
रखते थे कैसे खत पर कलेजा निकाल के ।।

Valentines Day Shayari in Hindi Happy Valentines Day 2022: वैलेंटाइन डे पर कैसे करे अपने प्यार का इजहार (in Hindi)

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये,
अगर तुम मुसकुरा भर दे तो कतले आम हो जाये,
जरूरत ही नहीं तुझको मेरी बाँहों में आने की,
जो तू ख्वाबों में आ जाओ तो अपना काम हो जाये।।

ये भी पढ़ेः-

Happy Valentines Day 2021: वैलेंटाइन डे पर इन संदेशों को भेजकर प्यार भरे दिन को बनाएं हमेशा के लिए यादगार

World Radio day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व रेडिया दिवस? World Radio day Theme in Hindi

Happy Vasant Panchami 2022: हैप्पी वसंत पंचमी, बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Share this Article
By
Follow:
Experienced Content Writer with a demonstrated history of working in the education management industry. Skilled in Analytical Skills, Hindi, Web Content Writing, Strategy, and Training. Strong media and communication professional with a B.sc Maths focused in Communication and Media Studies from Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University, Faizabad.
Leave a comment